Sunday, 8 August 2021

ईमानदारी ही महानता है




          ईमानदारी ही महानता है


मगध साम्राज्य में आचार्य चाणक्य की बुद्धि और सूझबूझ से हर कोई प्रभावित था। इतने बड़े प्रांत का संचालक होने के बाद भी चाणक्य साधारण जीवन जीते हुए झोपड़ी में रहते थे। एक बार एक विदेशी यात्री चाणक्य की प्रशंसा सुनकर उनसे मिलने आ पहुंचा। सांझ ढल चुकी थी और चाणक्य लेखन कार्य कर रहे थे। वहां तेल का एक दीपक जल रहा था। 


चाणक्य ने आगंतुक को आसान पर बैठने का अनुरोध किया। फिर वहां जल रहे दीपक को बुझा कर अन्दर गए और दूसरा दीपक को जला कर ले आए। उनके ऐसा करने पर विदेशी व्यक्ति समझ नहीं सका कि जलते दीपक को बुझाकर , बुझे हुए दूसरे दीपक को जलाना, कैसी बुद्धिमानी हो सकती है ? उसने संकोच करते हुए चाणक्य से पूछा - यह क्या खेल है ? जलते दीपक को बुझाना और बुझे दीपक को जलाना ! 


जला था तो बुझाया ही क्यों और बुझाया तो जलाया ही क्यों ? रहस्य क्या है? चाणक्य ने मुस्कुराते हुए कहा इतनी देर से मैं अपना निजी कार्य कर रहा था, इसलिए मेरे अर्जित किए धन से खरीदे तेल से यह दीपक जल रहा था, अब आप आए है तो मुझे राज्य कार्य में लगना होगा, इसलिए यह दीपक जलाया है क्योंकि इसमें राजकोष से मिले धन का तेल है। आगंतुक चाणक्य की ईमानदारी देख बड़ा प्रभावित हुआ।



कहानी का सबक - हम चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न बन जाएं, ईमानदारी का एक गुण हमेशा काम आता है और इसी से व्यक्ति का पूरा चरित्र बनता है।

☘☘☘☘☘☘☘☘☘☘☘☘☘☘☘☘

Tuesday, 25 August 2020

How to Deal with Depression and Anxiety In Hindi || डिप्रेशन और चिंता से कैसे निपटें (हिंदी में )!

 How to deal with Depression and Anxiety In Hindi

हमारे जीवन में अक्सर ऐसे मौके आते हैं जब हमें सारे दरवाजे बंद नजर आते हैं और हम बेहद निराश और उदासी से घिर जाते हैं। हमको लगने लगता है कि हमारी किस्मत में सफलता है ही नहीं तो सबसे जरूरी 10 पॉइंट्स जो आपको नई ऊर्जा देंगे और आपको जिंदगी में आगे बढ़ने में मददगार साबित होंगे।

1. वक्त सारे घाव भर देता है : 

आप जिन परिस्थितियों से भी गुजरे हों, या फिर आपके हालत कितने भी बुरे क्यों न रहे हों, ये जल्द ही खत्म होंगे। आप इन हालातों से जूझना सीख जायेंगे और इनके साथ जीना भी सीख जाएंगे, धीरे धीरे आपको इन हालातों की आदत हो जाएगी और सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो जायेगा।

2. मौके हर जगह हैं : 

हर दिन के साथ जिंदगी आपको अनगिनत मौके देती है; आपको बस उन्हें पहचानने और उनका सबसे अच्छा इस्तेमाल करने के लिए प्रयासरत होना पड़ेगा।

3. दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है जो आपकी मदद कर सकते हैं और आपको प्रेरित कर सकते हैं : 

हो सकता है आप नकारात्मक सोच और हमेशा जीवन को नकारने वाले बुरे लोगों से घिरे हों जो आपके लक्ष्यों का मजाक उड़ाते हों और हमेशा आपको नीचे दिखाने की कोशिश करते हों; मैं आपसे यही कहूँगा कि ऐसे लोगों से आप दूर ही रहें ; हमें ऐसे लोगों की जरुरत नहीं है, अगर आप ऐसे लोगों के साथ जुड़े रहते हैं तो आप कभी भी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

लेकिन यह भी याद रखें की हमारे आस पास अच्छे लोगों की भी कमी नहीं है जो हमेशा हमें प्रेरित करते है और हमारा उत्साह बढ़ाते है। इंटरनेट के युग में ऐसी वेबसाइटस और ब्लॉग्स भी हैं(जैसे हिंदी साहित्य मार्गदर्शन ) जो आपको बेहतर बनने में आपकी मदद करती हैं। आपको बस उन्हें पहचानना और खोजना है।

4. अगर आपको अपने बारे में कुछ पसंद नहीं है तो उसे आप कभी भी बदल सकते हैं : 

कमियां हम सब में होती हैं।  हो सकता है आपको अपना पतला या मोटा शरीर पसंद न हो या आप सोचते हों की आपके अंदर कुछ विशेष गुण नहीं है या फिर आप दूसरों से बातें करने में शरमाते हैं, लोगों के सामने बोलने में डर लगता है  इत्यादि ।

इन सभी चीजों को बदला सकता है; बस आपको ये जानना है की आप ऐसा बदलाव क्यों लाना चाहते हैं और इसके प्रति हमेशा प्रयासरत रहें। अगर आप वास्तव में अपना जीवन बदलना चाहते हैं तो हर दिन अपनी इन कमियों को दूर करने का प्रयास करें।  

5. कुछ भी उतना बुरा नहीं है जितना कि दिखता है : 

कभी-कभी हम हालातों को इतना बढ़ा चढ़ा कर देखने लगते हैं की वो हमारे लिए सबसे बुरा प्रतीत होने लगते हैं जबकि वास्तव में सब कुछ, कुछ ही समय के लिए होता है और बदला जा सकता है।


6. जीवन सुलझा होता है इसे उलझाएं नहीं :

हमें अपने जीवन को हमेशा सुलझाने का प्रयास करना चाहिए इसलिए अपने अति-महत्वकांछी लक्ष्यों को त्याग दें और लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इसका अनुमान लगाना छोड़ दें।  जिन चीजों का इस्तेमाल आप बिलकुल नहीं करते हैं उनको फेंक दें और अपने डेस्क पर या घर में थोड़ा जगह बनायें। पुरानी बातों और भविष्य की चिंता में समय व्यर्थ न करें और वर्तमान में ध्यान केंद्रित करें।  

7. असफलताएँ और गलतियां आशीर्वाद /वरदान हैं :

असफल होना सफलता के लिए किये गए प्रयास का सबसे बड़ा प्रमाण है, इसका मतलब है कि आप अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं।  

किसी भी कार्य में प्रयास करने पर भी असफलता आपको अनुभव प्रदान करती है और मजबूत बनाती है और आपको सिखाती है कि किन गलतियों को दोहराने से आपको बचना चाहिए जो अगले प्रयास में सफलता सुनिश्चित कर सकती है।  

8. "​जाने दो यारों"  ऐटिट्यूड अपनाएं : हमेशा आप प्रसन्न रहेंगे 

कभी कभी कुछ चीजों को छोड़ देना या किसी को माफ़ कर देना बहुत अच्छा साबित होता है। ऐसा करने से आपको शांति मिलती है और आपके मन से बोझ हल्का हो जाता है। शांत मन से ही आप वर्तमान में जी सकते हैं और अपने कार्यों में ध्यान लगाकर प्रगति कर सकते हैं।  

9. कायनात हमेशा आपके पक्ष में काम करती है न की विरोध में :

जीवन कभी-कभी हमें अन्यायपूर्ण लगता है और हम ये सवाल पूछने लगते हैं की "हमेशा मैं ही क्यों", लेकिन ऐसा सिर्फ इसलिए लगता है कि हम कभी कभी चीजों को कुछ ज्यादा ही व्यक्तिगत ले लेते हैं और कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगा बैठते हैं या फिर उतना प्रयास नहीं करते जितना हमें करना चाहिए था। ब्रम्हाण्ड हमें हमेशा संकेत देता रहता है लेकिन कभी कभी हम बंद दरवाजों की तरफ इतनी देर तक देखते रहते हैं की आगे के मौके हमें दिखाई नहीं देते।  आपको ब्रम्हांड के संकेतो को समझना होगा और आपके लिए जो सही है उसका चुनाव करना होगा।  

10 .  हर अगला दिन आपके लिए नयी उमीदों का भण्डार लेकर आता है :

जब भी मैं बुरा महसूस करता हूँ मैं आपने आप से ये दोहराता हूँ कि अगला दिन नयी उम्मीदों के साथ आएगा और अपने साथ कुछ नया लेकर आएगा और यही सच है। गुजरा दिन कितना ही बुरा क्यों न हो, आनेवाला दिन नया होता है और हमें तय करना होता है की इसकी शुरुआत कैसे की जाय और इस कैसे बिताया जाय।  


याद रखिये कठिन परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

Thursday, 18 June 2020

Social Life Tips

#Social Life Tips

-------------✯✯✯-----------------

When a friend is upset, ask them one simple question before saying anything else: 'Do you want to talk about it or do you want to be distracted from it?'

This is honestly one of the best things you can do for an upset friend. I use it all the time and people respond very well to it. Sometimes people come to you because they need to vent. Comfort them first, then follow up with 'do you want advice or do you want me to just listen?'. But other times, they just need to let someone outside of the conflict know what happened, and then they want to talk about something else. Talk about your own day, show them the latest funny thing you saw, go do something fun together. This question sets boundaries and builds trust. It shows you can be there in any way they need.

-------------✯✯✯------------------

# सामाजिक जीवन  टिप:

 ------------- ✯✯✯ -----------------

 जब कोई दोस्त परेशान होता है, तो कुछ भी कहने से पहले उनसे एक सरल सवाल पूछें: 'क्या आप इसके बारे में बात करना चाहते हैं या आप इससे विचलित होना चाहते हैं?'

 यह ईमानदारी से सबसे अच्छी चीजों में से एक है जो आप एक परेशान दोस्त के लिए कर सकते हैं।  मैं हर समय इसका इस्तेमाल करता हूं और लोग इसका बहुत अच्छा जवाब देते हैं।  कभी-कभी लोग आपके पास आते हैं क्योंकि उन्हें वेंट करने की आवश्यकता होती है।  पहले उन्हें आराम दें, फिर 'क्या आप सलाह चाहते हैं या क्या आप मुझे सिर्फ सुनना चाहते हैं?' का पालन करें।  लेकिन अन्य समय में, उन्हें केवल संघर्ष के बाहर किसी को यह बताने की आवश्यकता होती है कि क्या हुआ था, और फिर वे कुछ और बात करना चाहते हैं।  अपने दिन के बारे में बात करें, उन्हें नवीनतम मज़ेदार चीज़ दिखाएं जो आपने देखी थी, साथ में कुछ मज़ेदार करें।  यह प्रश्न सीमा तय करता है और विश्वास बनाता है।  यह दर्शाता है कि आप वहां किसी भी तरह से उनकी आवश्यकता हो सकती है।

 ------------- ✯✯✯ ------------------

Tuesday, 12 June 2018

Silver [A poem] -Written by Walter de la mare

Slowly, silently, now the moon
Walks the night in her silver shoon;
This way, and that, she peers, and sees
Silver fruit upon silver trees;
One by one the casements catch
Her beams beneath the silvery thatch;
Couched in his kennel, like a log,
With paws of silver sleeps the dog;
From their shadowy cote the white breasts peep
Of doves in sliver feathered sleep
A harvest mouse goes scampering by,
With silver claws, and silver eye;
And moveless fish in the water gleam,
By silver reeds in a silver stream.

Summary: In this poem, 'Silver,' the poet Walter de la Mare describes the visible effects of moon light on countryside at night. As the moon walks silently over the human settlements below everything turns silver. It moves over the trees, making them appear silver. The silver beams of moon is reflecting on the window. It is also reflecting off the sleeping dog's paws in the dog house. The moon is reflecting off the sleeping doves' chest. It is also reflecting on harvest mouse's claws and eyes which is running. The motionless fish and water of a stream turn silver by the moon light.

Sunday, 10 June 2018

Saturday, 9 June 2018

सच्ची दोस्त:: किताबे (Books)

Q.1  क्या तुम्हारे सच्चे दोस्त है  ? (Do you have true friend.?)
Amit Kashyap
Amit Kashyap

Ans-हाँ ! yes
Generally people say yes...

किताबे हमेश से एक अच्छे दोस्त होते है ये ना तो "Complain" करते है और ना ही "Demand" करते हैं !

किताबे जरूरी भले ही ना हो पर जरूरी होने के बहुत करीब के चीज है जिसके बिना हम अधूरे हैं

⇨ जापानी फिल्मकार अकीरा कहते हैं -"ऐसा लगता जरूर हैं की किताबें आपको एकांत की ओर ले जाती है , पर उन्होंने  हमेशा मुझे एकांत से बाहर किया और आस पास के दुनिया के प्रति सकारात्मक बना दिया |"

एसेक्स यूनिवर्सिटी ने तनाव और पुस्तकों के सम्बंध  पर एक शोध करके बताया कि महज 6 मिनट मे पढ़ने से तनाव का स्तर 70 %  तक काम हो जाता हैं |

तभी तो कहता हूँ किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं |

Monday, 17 June 2013

A bad decision make even a great story.........................